हैलो मित्रों! अगर आपको Internet का बहुत शौक है तो आपने कभी न कभी Internet Marketing शब्द तो सुना ही होगा। Internet Marketing क्या है? Online Business इसका इस्तेमाल कैसे करता है, मैं आपको इस पोस्ट में विस्तार से बताऊंगा। अगर आप Internet Marketing और इसके महत्व के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो चलिये आगे बढ़ते हैं।
Internet Marketing
Importance Of Internet Marketing/ Web Marketing
(इंटरनेट मार्केटिंग/वेब मार्केटिंग का महत्व)
Internet Marketing के आज के समय में बहुत सारे फायदे हैं। क्योंकि लगभग 70% लोग इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं। तो ऐसे में यह आपके बिजनेस को ऑनलाइन बढ़ाने में काफी मदद करता है। और अधिक से अधिक लोगों को आपके उत्पाद, कार्य या व्यवसाय के बारे में पता चलता है।
इंटरनेट मार्केटिंग में आपको समय के अलावा ज्यादा कुछ निवेश नहीं करना चाहिए। अगर Offline Marketing की बात करे तो आप News Paper में विज्ञापन निकलवाते हो। किसी प्रतिनिधि (representative) को रखने हो या फिर Sample Products Targeted Costumers तक पहुचाते हो। जिसमे आपका टाइम और पैसा दो बरबाद होता है।
परंतु Online internet Marketing में आप Social media websites जैसे Facebook, Instagram, YouTube, Reddit, Pinterest, Scoop it, Twitter, Google+, StumbleUpon, Blog से आप फ्री में अपने Business या Product को Online Promotion कर सकते हैं।
एक Internet User अपना Maximum Time Social Network Sites पर ही खर्च करता है और इससे अच्छा मौका अब आपको क्या चाहिए। यानी की यह आपके लिए एक सुनहरा मौका है कि आप अपने Product को सोशल मीडिया साइट्स के माध्यम से बड़े ही सरलता से प्रचार कर सकते हैं।
Internet Marketing Strategies कितने तरीको से हो सकती है?
आज के समय में Internet Marketing Strategies के कुछ लोकप्रिय(Popular) तरीके है जो कुछ इस तरह से है।-
- Social Media Networks
- Micro Blog जैसे Twitter, Tumbler, StumbleUpon etc
- Pay Per Click
- SEO :Search Engine Optimization
- Affiliate Marketing
- Email Marketing
- Mobile Promotion
- Blog
Social Media ज्यादा Beneficial क्यों
जैसा की मैंने बताया की आज के दौर में ज्यादातर User Social Media पर ही अपना टाइम Spend करता है। और आप अपने Product के बारे में जब Social Media पर Share करते हैं तो बहुत से लोगो को उसके बारे में पता चलता है और जिसको उस चिज की जरूरत होती है वो जरूर उस Product / Link को देखता है।
Social Media पर Target User को Product Serve करने का भी Option है। जिसमे आपको कुछ पैसे खर्च करने पडते हैं। इस तरह से आपका Product उन्ही के पास प्रचार होता है जो लोग उसमें दिलचस्पी रखते हैं। ऐसे आपके Product की बिक्री (sell )में वृद्धि (increase) होती है।
यह भी पढ़ें: Facebook Instant Article क्या है?
कुछ लोग Internet Marketing के नाम पर Spamming भी कर रहे हैं जो कहीं न कहीं बहुत ही बड़ी गल्ती है। इस तरह से दूसरे Internet Marketers को भी बहुत ज्यादा नुक्सान होता है। इससे लोगो में किसी भी Online Product / Link के लिए विश्वास खतम हो जाता है ।
उदाहरण के लिए: आज कल लोग Facebook Page पर Link Share करते हैं कि घर बैठे लाखो कमाये। इसे लोगो को Irritation होती है और अगर कोई True Marketer किसी Money Making Opportunity के बारे में कोई Link Share करता है तो बहुत से कम लोग ही उसे Open करते हैं क्योंकि वो पहले ही सोच लेते हैं की ये लिंक फरजी है।
दोस्तो! Internet Marketing क्या है? Online marketing क्या है? के बारे में सब कुछ बता पाना एक Post में ही थोड़ा सा मुश्किल हो जाता है। लेकिन मैंने प्रयत्न किया है की आपको Internet Marketing के बारे में थोड़ा बहुत Idea मिल जाएगा। और आप भी Internet Marketing का फ़ायदा उठा सकते हैं।